Advertisement

Chhattisgarh Budget 2023: जनता का नहीं लगेगा कोई नया कर, बेरोजगारी भत्ता के लिए 250 करोड़ रुपए की मंजूरी

Share
Advertisement

Chhattisgarh Budget 2023:  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव(Election) से पहले सोमवार को राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम बघेल ने सोमवार को चुनावी साल का बजट पेश करते हुए राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के अपने वादे को पूरा करते हुए इसका एलान कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा।

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी बढ़ेगा भत्ता

इसके अलावा इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार की करने की भी घोषणा की वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा इस बैठक में कैबिनेट ने कई और महत्वपूर्ण फैसले बैठक में लिए थे।

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वार्षिक आय जिनकी 2.5 लाख से कम है, उन्हें दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया गया है। सहायिका का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख घोषणाएं

1- राज्य मार्गों के लिए 180 करोड़ का प्रावधान

2- रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

3- कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ राशि, नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर।

4- अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नई तहसीलों का गठन होगा।

5- राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

6- राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया।

7- मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।

8- आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।

9- सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।

10- सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ की मंजूरी

बेरोजगारी भत्ता देने के फैसले मिली थी मंजूरी

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के फैसले को बैठक में मंजूरी दी गई थी। हालांकि उस वक्त यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कितने बेरोजगारों और किस मापदंड पर कितना पैसा दिया जाएंगे। बहरहाल सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव के पहले अपने इस बजट में राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को साधने की कोशिश की है। जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखा जा सकता है। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है। रविवार को छत्तीसगढ़ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित किया था और कई लुभावने वादे किए थे।

केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली देने का किया वादा

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बिजली बनती है, लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे महंगी बिजली मिलती है। हम छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदकर दिल्ली में मुफ्त बिजली देते हैं, यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम यहां के लोगों को दिल्ली-पंजाब की तरह फ्री बिजली देंगे।

ये भी पढ़े: रायपुर में AAP ने भरी हुंकार, मान ने कहा- सरकार बनी तो पंजाब-दिल्ली जैसा काम होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें