Advertisement

Chhattisgarh: लड़के-लड़कियों को सड़क पर रफ ड्राइविंग करना पड़ा महंगा, SP ने की कार्रवाई..

Chhattisgarh: लड़के-लड़कियों को सड़क पर रफ ड्रइविंग करना पड़ा महंगा, SP ने की कार्रवाई पर भरना पड़ा बड़ा जुर्मना

Chhattisgarh: लड़के-लड़कियों को सड़क पर रफ ड्रइविंग करना पड़ा महंगा, SP ने की कार्रवाई पर भरना पड़ा बड़ा जुर्मना

Share
Advertisement


Chhattisgarh: भिलाई जिले के दुर्ग के वायसेफ ब्रिज का एक ड्राइविंग वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़का एक लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में उल्टा होकर बैठे हुए है और किसी ने भी हेलमेट भी नही पहना है। उस वक्त आस- पास के लोगों ने इन युवत- युवतियों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही दुर्ग एसपी को भी भेज दिया। इसके तुरंत बाद एक्शन लिया गया। दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने दोनों गाड़ियों का 3-3 हजार रुपए का चालान काटा गया।

Advertisement

Chhattisgarh: पहले भी कई वीडियो हुए वायरल  

बता दें कि दो दिन पहले भी इस तरह का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  वह वीडियो भी वायसेफ ब्रिज का ही था। वीडियो में देखा जा सकता था कैसे चार लड़के लड़किया दो अलग-अलग स्कूटर पर रफ ड्राइविंग कर रहे थे। किस तरह से स्कूटर की पिछली सीट पर एक लड़का और लड़की उल्टा होकर बैठकर पूरे शहर में घूम रहे थे।

दरअसल दुर्ग में सड़को पर हो रही रफ ड्रइविंग करने वाले लोगो का पकड़वाने में दुर्ग भिलाई के लोगों की अहम भूमिका बनती जा रही है। अगर कही भी कोई रफ ड्राइविंग कर रहा होता है तो आस-पास को लोग वीडियो बनाकर सीधा दुर्ग के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सीधा भेज देते है। फिर इस पर तुरंत कार्यवाही कर ऐसे मनचलें लोगो का चालान काटा जा रहा है।

एसपी डॉ. अभिषेक ने जनता को सराहा

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक ने दुर्ग भिलाई को लोगों की बहुत सरहाना की है। उन्होंने बोला कि उनके इस जागरूकता की वजह से ही दुर्ग पुलिस ठीक तरह से अपना काम कर पाती है। दुर्ग एसपी ने ये भी बताया,कि रोज 30 से भी ज्याद शिकायतें उनके वाट्सअप पर भेजी जा रही है और ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh तंत्र विद्या के लालच में गुरु की हत्या, खून पीकर, शव में लगाई आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *