Advertisement

Chhattisgarh: रायपुर पहुंचे भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल, बजट को समझाने के लिए कही, ये बड़ी बातें  

Chhattisgarh: रायपुर पहुंचे भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल, बजट को समझाने के लिए कही, ये बड़ी बातें  

Chhattisgarh: रायपुर पहुंचे भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल, बजट को समझाने के लिए कही, ये बड़ी बातें  

Share
Advertisement

 Raipur:  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी को इस वर्ष का केंद्रीय बजट पेश किया। बजट पर केंन्द्र सरकार आलोचनाओं से घिरी हुई है। भाजपा ने बजट को समझाने का जिम्मा शीर्ष नेताओं को दिया है। ऐसे में केंन्द्रीय सस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल रविवार को मेघवाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकरों से चर्चा की है।  अर्जुन मेघलाय ने कहा 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। बजट को इसी सिलसिले में देखा जाना चाहिए।

Advertisement

अमृतकाल का पहला बजट

केंन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि इस बार का बजट अमृतकाल का पहला बजट है। अमृतकाल से तात्पर्य  ये है कि आजादी के 75वें से 100 साल के बीच का समय अमृतकाल है। 15 अगस्त 2022 के बाद से जो समय शुरू हुआ है। वह अमृत कालखंड है।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा एग्रीकल्चर सेक्टर में एग्रीकल्चर, फीशरीज, एनिमल हसबेंडरी सभी आ जाते हैं। उसमें 20 लाख करोड़ का प्रावधान है। यह अपने आप में एक माइल स्टोन है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज बड़ी संख्या में है। इनमें कुछ ऐसी जातियां भी है, जिन्हें विशेष दर्जा मिला हुआ है। आकाश उनकी छत हुआ करती थी। पानी कहां से पीता था पता नहीं, रहता कहां था पता नहीं। ऐसे लोगों के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है। पांडिचेरी में मैंने देखा था। वहां कुछ ऐसे लोग, ऐसे वर्ग रहते हैं जिनको मकान भी नहीं। पानी भी नहीं, एजुकेशन भी नहीं। सुरक्षा भी नहीं। सुबह कचरा बीनने के लिए निकलते हैं। रात को कभी यहां सो गये, कभी वहां सो गये।

 मेघवाल ने मनरेगा बजट कटौती पर भी जवाब

भाजपा नेता ने कहा, कुछ लोगों ने आलोचना की कि मनरेगा का बजट कम कर दिया। उनको पता नहीं है कि बजट इज ए टेक्निकल सबजेक्ट। आपको पहले देना पड़ेगा कि 2022-23 में मनरेगा का बजट एस्टीमेट क्या था। वह कम था। एक्चुअल एक्सपेंडिचर आया तो सप्लिमेंट्री में ले जाकर 14 हजार करोड़ दिया। अब हम बजट एस्टीमेट पिछले साल से ज्यादा रख रहे हैं। अगर मनरेगा में डिमांड आएगी तो हम सप्लिमेंट्री में बढ़ा लेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में 66% बजट बढ़ाया है। गांव में मकान बनेंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कुछ लोग केवल आलोचना के लिए आलोचना करते हैं।

ये भी पढ़े: संत रविदास जयंती पर CM Bhupesh Baghel करेंगे राजिम माघी पुन्नी मेले का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *