Advertisement

Chhattisgarh: 3 महिलाओं सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, यह रही बड़ी वजह

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चुनचुना पुंदाग एवम भूतहीमोड़ में रहे। बताया जा रहा है। 7 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समर्पण करने के बाद सभी को सहयोग राशि देकर उनका मुख्यधारा में स्वागत किया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि आत्म समर्पित सभी नक्सली में नक्सली छत्तीसगढ़, बिहार-झारखंड एरिया में सक्रिय 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर और मिलिट्री कंपनी विमल उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ रमेश जहानाबाद बिहार निवासी के साथ काम कर चुके हैं। सभी ने नक्सलियों के लिए कई बड़े-बड़े काम किए हैं। सभी नक्सली छत्तीसगढ़-झारखंड राज्य में कई अन्य गतिविधियों में शामिल भी रहे थे।

 जिन्होने आत्मसमर्पण किया है उसमें 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जिनका आज मुख्यधारा में स्वागत किया गया है। नक्सलियों से अपील की गई थी कि वे  आत्मसमर्पण कर दें। बता दें कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर सभी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व नक्सली ने अपने अनुभव साझा किया। उसने खुद से आत्मसमर्पण करने की बात को स्वीकार किया है। उसने बताया कि विमल उर्फ राधेश्याम नक्सली के द्वारा जबरदस्ती डरा धमका कर अपने दस्ते में शामिल किया गया था।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh News: सीएम बघेल ने तेंदू फल से बने आइसक्रीम का चखा स्‍वाद, जमकर की प्रशंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *