Advertisement

Chattisgarh: राज्य सरकार ने 12 सिंचाई योजनाओं को दी मंजूरी, 34 करोड़ से अधिक की राशि की जाएगी खर्च

Share
Advertisement

राज्य सरकार ने छत्‍तीसगढ़ की 12 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके लिए 34 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि इन सिंचाई योजनाओं के पूरा होने से 1,518 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। रायपुर के अभनपुर विकासखंड के चंपारण नाले पर नवागांव में स्टापडैम निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 59 लाख 79 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 70 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Advertisement

इसी प्रकार विकासखंड अभनपुर की टीला एनीकट के जलप्रदाय के लिए वितरक शाखा और परसदा माइनर हेड रेगुलेटर निर्माण कार्य व वितरक शाखा पर पुलिया निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 55 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विकासखंड आरंग की बलौदाबाजार शाखा नहर के वितरक शाखा क्र. 01 और 02 का रिमाडलिंग व सीसी लाइनिंग कार्य और पक्के कार्यों के लिए तीन करोड़ 46 लाख 43 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 910 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

बेमेतरा के विकासखंड नवागढ़ की शिवनाथ नदी पर नांदघाट तटरक्षण कार्य के लिए तीन करोड़ 43 लाख 60 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बेमेतरा के विकासखंड बेरला की मंगलोर तटबंध निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 82 लाख 75 हजार, गरियाबंद जिले के विकासखंड छूरा की बोहिरगांव जलाशय का शीर्ष और स्पील चैनल के जीर्णोद्धार व मुख्य नहर एवं शाखा नहरों का लाइनिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 39 लाख 28 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

बोहिरगांव योजना के पूरा होने से 188 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। महासमुंद के विकासखंड महासमुंद की राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के प्रथम चरण शीर्ष कार्य दायें तट का ग्राम मुढ़ेना से शीर्ष कार्य के पहुंचमार्ग पर सीमेंट कांक्रीट कार्य के लिए दो करोड़ 29 लाख 36 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। कांकेर के विकासखंड कांकेर की भैराडीह एनीकट निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 19 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके पूरा होने से 75 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *