Chattisgarh: रायपुर पहुंची हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सीएम भूपेश बघेल ने किया अनावरण

साल 2023 में हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा में खेला जाना है तो खेल की ट्रॉफी को देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं। आज हॉकी की चमचमाती ट्रॉफी छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची जहां सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास निवास में भव्य स्वागत किया।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्रॉफी का अनावरण करते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को ‘चक दे इंडिया’ इस मौके पर प्रदेशभर के हॉकी के खिलाड़ी सीएम के निवास रायपुर पहुंचे। सीएम बघेल ने बैनर पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल , विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, मेयर ऐजाज ढेबर भी मौजूद रहे। इसके बाद ट्राफी विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी।
गौरतलब है कि, हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अंतिम पड़ाव में यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी।