Advertisement

CG: राजधानी एक्सप्रेस से MDMA ड्रग्स की तस्करी, हाईप्रोफाइल पार्टी के लिए लाए ड्रग्स के साथ ट्रेन का अटेंडेंट अरेस्ट

Share
Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रग्स मौली (MDMA) की तस्करी करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर पुलिस ने ट्रेन के अटेंडेंट को 5.93 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह शहर में हाई प्रोफाइल पार्टी करने वालों के पास इसे खपाने आया था। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोचा

पुलिस की एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) को जानकारी मिली कि तारबाहर के साईं मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है और उसके पास नशे का सामान है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से क्रिस्टल मेथ/ गति/ बर्फ ड्रग्स मिला, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमकुमार जाटव पिता सूर्यज्ञान (21) बताया। वह द्वारिका दिल्ली व स्थाई निवासी किरवाड़ा करौली राजस्थान का रहने वाला है।

राजधानी एक्सप्रेस में अटेंडेंट का काम करता है आरोपी

पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह ट्रेन में अटेंडर बेसिस पर साफ-सफाई खाना और सामान सप्लाई का काम करता है। युवक राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली से बिलासपुर आया था। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश में है कि वह ड्रग्स को कहां खपाने के लिए आया था।

RPF और GRP की भूमिका पर उठे सवाल

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब ट्रेनों में नशे के सामानों की तस्करी पर RPF और GRP की भूमिका पर उठे सवाल उठने लगा है। बताया जा रहा है कि RPF और GRP में आपसी तालमेल नहीं है, जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं। यही वजह है कि अब ट्रेनों में गांजा, शराब के साथ ही नशे के दूसरे सामानों की भी तस्करी होने लगी है।

भूगोल बार का संचालक हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले भी पुलिस ने चर्चित भूगोल बार के मैनेजर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स मौली (MDMA) के साथ गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई चकरभाठा पुलिस ने की थी। तब मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार का मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम (23) को गिरफ्तार किया गया था। फिर बाद में पुलिस ने इस केस में भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दरअसल, मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि वह संचालक अंकित के कहने पर ड्रग्स की बिक्री करता था।

रिपोर्ट: वासु सोनी

ये भी पढ़े: रायपुर से क्यों शुरू नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इसका जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *