CG: ED आज नहीं लाई किसी को कोर्ट, न्यायालय परिसर में अचानक बढ़ी सुरक्षा शाम तक हटाई गई

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार प्रदेश में छापे मार रहा है। कोल माइनिंग में अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग के बाद अब आबकारी नियमों में गड़बड़ी, शराब पर टैक्स के घोटाले जैसे मामले में ईडी ने बुधवार को एक आईएएस अधिकारी, आबकारी अधिकारी और शराब व्यवसायियों के घर-दफ्तर पर छापा मारा था। रायपुर महापौर और उनके भाई के घर भी छापा मारा गया था। इनमें से कुछ लोगों को गुरुवार शाम कोर्ट में पेश किए जाने की खबर मिल रही थी। कोर्ट के सभी गेट आम जनता के लिए बंद कर दिए गए थे और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन शाम तक ईडी ने किसी को अदालत में पेश नहीं किया।
जिला अदालत में बढ़ाई गई सुरक्षा
कल जिनके यहां छापा मार कार्रवाई हुई थी, उन्हीं में से कुछ अधिकारियों और कारोबारियों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। ईडी की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रायपुर की जिला अदालत में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। खबर थी कि किसी भी वक्त गिरफ्तार हुए अधिकारी या कारोबारियों को पेश किया जा सकता है। गिरफ्तार हुए अफसर और कारोबारियों का मेडिकल होगा इसलिए मेकाहारा में भी पुलिस तैनात कर दी गई थी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
वकीलों की टीम अदालत पहुंच चुकी थी
चर्चा थी कि रायपुर की अदालत में रामनवमी की सरकारी छुट्टी के बावजूद ईडी अपने आरोपियों को पेश कर सकती है। इसके लिए तैयारियां कर ली गई थी। वकीलों की टीम अदालत पहुंच चुकी थी। पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा अदालत में लगा दी थी । अस्पताल के गेट के बाहर भी अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। कहा गया था कि गिरफ्तारी की वजह से मेडिकल चेकअप कराने अंबेडकर अस्पताल में आरोपियों को लाया जा सकता है। इससे पहले भी जब ईडी ने आईएएस अफसर और कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। तब अस्पताल में सामान्य चेकअप के बाद सभी को अदालत लाया गया था।
महापौर के घर मारा छापा
बुधवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के घर पर ED की टीम ने छापा मारा था। इस खबर को सुनने के बाद ढेबर समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए थे। सुबह से चल रहे इस धरना-प्रदर्शन में रात होते तक विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता भी पहुंच गए।
3:30 बजे ईडी के अफसर ढेबर के घर से बाहर निकले
दिन भर हंगामा होता रहा तड़के 3:30 बजे ईडी के अफसर ढेबर के घर से बाहर निकले तो कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी की। इस पूरी कार्रवाई को भाजपा से प्रेरित बताया। दिनभर ढेबर के निवास के बाहर बवाल होता रहा। एजाज ढेबर और बुधवार को अन्य जगहों पर पड़े छापे के बारे में ईडी की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। मेयर के साथ साथ आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत कई लोगों के यहां भी ईडी ने जांच की थी।
ये भी पढ़े: Chhattisgarh के महुआ की सुगंध अब विदेशों तक, लंदन तक बढ़ी मांग