Advertisement

CG Board: छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू, संवेदनशील केंद्रों की नहीं आई सूची

Share
Advertisement

CG Board: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। प्रश्नपत्र की छपाई पूरी होने के बाद समन्वय केंद्रों के अधिकारियों को बुलाकर प्रश्नपत्र वितरण का काम भी शुरु हो गया है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी से परीक्षा केंद्राध्यक्ष को प्रश्नपत्रों का वितरण शुरु हो जाएगा। केंद्राध्यक्ष अपने समन्वय केंद्र से प्रश्नपत्र प्राप्त कर उन्हें संबंधित थाने में जमा करेंगे। परीक्षा के दिन ही थाने से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों में आएंगे। तो वहीं समन्वय केंद्र के अधिकारी विषयवार अपनी संख्या के हिसाब से प्रश्नपत्र ले रहे है। सभी विषयों के प्रश्नपत्र मिलने के बाद 21 फरवरी से समन्वय केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचने लगेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अभी प्रवेशपत्र नहीं मिले है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह छात्रों को विद्यालयों से प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे। दरअसल छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु हो रही है। एक मार्च को 12वीं और दो मार्च से 10वीं की परीक्षा है। इसके लिए स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल को अभी अति संवेदनशील केंद्रों की सूची नहीं मिली है।

माशिमं की तरफ से छात्रों की परेशानी हल और पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के मकसद 21 फरवरी से हेल्पलाइन नंबर शुरु हो रहा है। जो सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक छात्र हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कॉल कर मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञों की टीम से अपनी परेशानी बताकर हल ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *