Advertisement

CG: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘अभी तक पद में क्यों बनी हैं सौम्या चौरसिया’

Share
Advertisement

रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- इस सरकार ने सबसे अधिक भरोसे का ही कत्ल किया है। पिछले दिनों ईडी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई समेत सरकार के कई करीबी अफसरों पर कारवाई करने को कहा है। आपको जान कर आश्चर्य होगा कि गंभीर आरोपों में जेल में बंद सौम्या चौरसिया अभी भी मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव बनी हुई हैं। साव ने कहा आप सीएमओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर देखें, इसका स्क्रीन शॉट है मेरे पास जिसमें आज भी सौम्या उप सचिव हैं।

Advertisement

ईडी को कारवाई के लिए लिखना पड़ा पत्र

साव ने कहा कि जबकि शासकीय सूत्रों के हवाले से यह समाचार महीनों पहले प्रकाशित करा दिया गया था कि सौम्या और विश्नोई समेत सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। ईडी को कारवाई के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है, लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है कि भूपेश जी आरोपियों को निलंबित करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं, ऐसी क्या राजदारी है जिसके खुल जाने का डर है सीएम को यह स्पष्ट करना चाहिए।

क्यों नहीं हुई कार्रवाई

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मैं पूछना चाहता हूं कि सरकार स्पष्ट करे कि सौम्या चौरसिया को निलंबित किया गया है या वह आज भी अपने पद पर बनी हुई हैं जैसा कि सीएमओ के पोर्टल में दर्ज है? अगर वह आज भी पद पर बनी हुई हैं, और शासकीय सूत्रों से यह छप रहा था कि आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है तो यह सीधे तौर पर ब्रीच ऑफ ट्रस्ट’ है। कांग्रेस सरकार ने ‘ट्रस्ट डेफिसिट पैदा किया है। हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि वे बताएं कि ईडी/आईटी/सीबीआई की कार्यवाही से जेल में बंद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक क्या-क्या कारवाई की है। उन्होंने और अगर नहीं किया है कारवाई तो क्यों नहीं किया है?

ये भी पढ़े: सीएम बघेल का बड़ा आरोप, कहा- मारपीट कर जबरदस्ती साइन करा रही ED, छापे में क्या मिला क्यों नहीं बताती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें