Advertisement

CG Berojgari Bhatta: युवाओं को कल से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ के युवाओं को कल यानी 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा। इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ट्वीट कर जानकारी दी है। आइये जानते हैं इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी।

Advertisement

सीएम ने लिखा ‘छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।

  • आवेदक के पूरे परिवार (पती-पत्नी) की आय सलाना 2.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • आवेदक की अप्रैल उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास हो
  • योजना के लाभ के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो, जो 1 अप्रैल 2023 से 2 साल पुराना हो

छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता 2023 के लिए आवेदन के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता 12वीं पास की मार्कशीट, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें