Advertisement

Vande Bharat: एक बार फिर पथराव, RPF ने मौके पर जाकर दिया समझाइश

vande bharat window burst

vande bharat window burst

Share
Advertisement

बिलासपुर: हाल ही में शुरु हुई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगातार पत्थरबाज़ी की वारदात सामने आ रही है। इस बार वंदे भारत ट्रेन के कोच सी-6 के विंड़ो का शीशा तोड़ दिया गया है। घटना नागपुर स्टेशन के पास कामठी में हुई है। घटना के बाद RPF ने मौके पर पहुंच कर जाय़जा लिया और लोगों को समझाइश दी।

Advertisement

बता दें कि देढ़ माह पहले जब वंदे भारत ट्रेन शुरु हुई, उससे पहले ही इस प्रकार की घटना सामने आई थी। उस वक्त पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की थी, लेकिन ट्रेन शुरु होने के हफ्ता दिन बाद ही भिलाई स्टेशन के पास फिर पत्थरबाज़ी हुई, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाक़ामयाब रही है।

रविवार दोपहर 1.30 बजे ट्रेन नागपुर से छुटकर 130 किमी प्रति घंटे की रफ़तार से कामठी स्टेशन की और बढ़ रही थी। अचानक गांव के आस-पास कुछ बच्चों ने खेलने के दौरान ट्रेन पर पत्थर मार दिया। जिससे वंदे भारत ट्रेन का सी-6 के विंड़ो का शीशा टुट गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची RPF की टीम ने आधा दर्जन लड़कों को पकड़ा और उन्हें समझाने की कोशिश की। इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी घटना स्थल पहुंचे। आरपीएफ ने उन्हें समझाया और आगे इस प्रकार की घटना होने पर उनपर भी कारवाई हाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

RPF के जागरुकता अभियान का कोई असर नहीं

बीते दिनों बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने जागरुकता अभियान चलाया था। भीलाई स्टेशन के पास बने झुग्गी झोपड़ी में पुलिस ने जाकर लोगों को समझाइश देकर सख्त चेतावनी भी दी। इस दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी जूटाई पर पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *