Advertisement

चलती वैन में लगी भीषण आग, कार को बीच सड़क पर छोड़कर कूद गया

Share
Advertisement

कोटा में गाड़ियों में आग लगने की दो अलग-अलग घटना सामने आई है। दोनों घटना में ड्राइवरों की जान बच गई। आग लगने से गाड़ी पूरी तरीके से जल गई। दोनों मामलों में शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगना बताया जा रहा है

Advertisement

पहली घटना शहर के एरोड्राम इलाके की है। रात साढ़े 9 बजे के करीब चलती वैन में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख ड्राइवर गाड़ी को बीच सड़क में छोड़कर कूद गया। देखते ही देखते कार में आग बढ़ती गई। आग की ऊंची लपटें देख मौके पर लोग मौजूद घबरा गए।

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। निगम की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वैन में एलपीजी किट लगा हुआ था।गनीमत रही उसमें ब्लास्ट नहीं हुआ। जिस समय में आग लगी उस वक्त बाजार में आवाजाही थी। ड्राइवर के मौके से फरार हो जाने से ये पता नहीं लगा कि वो कहां से आया था और कहां जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें