Advertisement

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG 10th Result 2023 , CG 12th Result 2023 ) जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया।

Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था। पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।

सीएम ने कहा- स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल! बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी। 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी।सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में 10 टॉपरों में से 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं में टॅाप 10 में आने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। सीएम भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप- 10 में आने वाले छात्र- छात्राओं को पिछले साल की तरह इस सार भी हेलिकाप्टर की सैर कराने का ऐलान किया है।

सीजी बोर्ड छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 87,140 (26.96 प्रतिशत) स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए। सेकेंड डिविजन से 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) फीसदी पास हुए। 25,377 (7.85 प्रतिशत) विद्यार्थियों की थर्ड डिविजन आई। 18 फीसदी परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है यानी ये सप्लीमेंट्री एग्जाम देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें