ईंट से ईंट बजाकर ले लेंगे अधिकारः तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव(बाएं), जेडीयू नेता विजय चौधरी(दाएं)।
नारी शक्ति वंदन विधेयक पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही। इस सिलसिले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महिला आरक्षण 33% नहीं 50% हो, लेकिन अतिपिछड़ों को भी उनका हक मिलना चाहिए। अगर अतिपिछड़ों को यह अधिकार नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजाकर अधिकार ले लेंगे। शुक्रवार को बिहार के पटना में ‘बिहार कार रैली’ को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने यह बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ये बिल कब लागू होगा। ओबीसी वर्ग एक लड़ाकू समाज है। उन्हें पता है कि अपना हक कैसे लेना है।
यह कब और कैसे लागू होगा किसी को नहीं पताः जदयू मंत्री
जदयू मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि इस आरक्षण में कई पेंच हैं। यह कब और कैसे लागू होगा यह एक सवाल है। उहोंने ओबीसी और ईबीसी महिलाओं को आरक्षण देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा बीजेपी महिलाओं को आरक्षण देने में क्रेडिट लेना चाह रही है।
ये भी पढ़ें:बीजेपी का अमृतकाल नहीं विषकाल चल रहा हैः लालू प्रसाद यादव