RRB NTPC प्रदर्शन के बीच पटना के खान सर के गिरफ्तारी की सच्चाई? वायरल खबर से छात्र हुए उग्र

RRB NTPC को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 26 जनवरी के दिन ट्रेनों में आग लगा दी। छात्रों ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। गणतंत्र दिवस की सुबह बिहार के गया जिले में भी छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जमकर पथराव किया और यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया मंगलवार को पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में भी छात्रों ने बवाल किया गया था।
खान सर की गिरफ्तारी की ख़बरें
इसी बीच सोशल मीडिया पर ख़बर आई की पटना में कोचिंग चलाने वाले ख़ान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें खान सर युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं। ट्वीटर पर खान सर की गिरफ्तारी की ख़बरें लगातार देखने को मिल रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अब तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।
खान सर ने मीडिया से बातचीत के दौरान गिरफ्तारी की ख़बर को अफवाह बताया है, इसके साथ आरआरबी के फैसले की आलोचना की है।
पटना डीएम ने दी चेतावनी
पटना के डीएम ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा, ‘प्रदर्शन में कोचिंग संस्थानों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। अगर किसी ने छात्रों को उकसाने की कोशिश की तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।