Advertisement

Bageshwar Dham : पटना में आज नहीं लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार

Share
Advertisement

इस वक़्त पूरा बिहार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रंग में रंगा नजर आ रहा है. यही वजह है कि पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनने के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को बीच में ही कथा रोकनी पड़ी. उन्हें ऐलान करना पड़ा कि आज यानी सोमवार का तय दिव्य दरबार नहीं लगेगा. साथ ही, किसी को भी कथा में नहीं आना है. लेकिन इसके बावजूद, भी लोग पंडाल में टिके हुए हैं. वहीं पर सो रहे हैं, ताकि कोई सीट पर बैठ ना जाए.

Advertisement

क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला ?

रविवार (14 मई) को कथा का समय होते-होते भीड़ इतनी हो गई कि 3 लाख वर्गफीट में बना पंडाल भी छोटा पड़ गया. भीड़ को संभालते- संभालते आयोजकों और प्रशासन के पसीने छूट गए. हर कोई बाबा को एक नजर देखने के लिए व्याकुल था. कोई जय श्रीराम के नारे से तो वहीं कोई कविता के जरिए बाबा का स्वागत करने में लगा हुआ था. पहले दिन कथा में करीब 3 लाख लोगों के जुटे होने की संभावना जताई जा रही है.आयोजकों ने देर रात मीडिया को बताया कि 15 मई को होने वाले दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद, देर रात को ही बागेश्वर बाबा ने खुद वीडियो जारी कर कहा कि 17 मई तक कथा अपने समय पर होगी, लेकिन अर्जी सामूहिक लगाई जाएगी. उन्होंने भक्तों से यह अपील करते हुए कहा कि वो टीवी पर कथा सुन लें, पंडाल में इसे सुनने ना आएं.

ये भी पढ़ें: Delhi News: डीबीएसई पहली बार 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम करेगा घोषित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *