Advertisement

बिहार में RRB NTPC Result को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव, तोड़फोड़

Share
Advertisement

RRB NTPC Result 2021:  बिहार में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन RRB NTPC protest किया. जिसके कारण रेलवे सेवाएं प्रभावित रही. आवेदकों का कहना है कि परीक्षा के रिजल्ट को लेकर धांधली हुई है. जिसके कारण यह प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement

मेहसौल गुमटी पर बैठे रहे छात्र

आपको बता दे कि प्रदर्शनकारी छात्र घंटों तक मेहसौल गुमटी पर बैठे रहे. गुमटी पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. इसके साथ ही प्रदर्शन के कारण गुमटी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव

छात्रों के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के अलावा मेहसौल ओपी और नगर थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंची. मौके पर अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की. हालांकि इसके बावजूद छात्र नहीं मानें और उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया. छात्रों के पथराव को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को हवा में फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद छात्राओं को खदेड़ा गया.

कई जगह रेलवे सेवाएं ठप

बिहार में परीक्षा परिणाम को लेकर कई जगहों पर रेलवे सेवाएं ठप रही. तई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण दानापुर मंडल के फतुहा और बक्सर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कुछ ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *