Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज दोपहर पटना पहुंचे

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज दोपहर बिहार के तीन दिन के दौरे पर पटना पहुंचे। वहीं राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी की।

Advertisement

साथ ही राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद कल बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। इस समारोह को संबोधित करने से पहले राष्ट्रपति शताब्दी स्मारक टावर की आधारशिला भी रखेंगे और विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे।

इसी बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बताया कि शताब्दी समारोह के माध्यम से नई पीढी विधानसभा के गौरवशाली अतीत के बारे में जान सकेगी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति का शुक्रवार को पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर साहिब, बुद्ध स्मृति पार्क में विपश्यना केंद्र और खादी मॉल का भी दौरा करने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *