पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, यात्री चौंक गए

Share

पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्म चलने का शर्मनाक वाकया सामने आया है। एक जानकारी के अनुसार शनिवार को प्लेटफार्म नंबर 10 पर सैकड़ों की संख्या में यात्री मौजूद थे। लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि अचानक प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर एक पॉर्न फिल्म दिखाई देने लगी। यह पॉर्न फिल्म करीब 3 मिनट तक चलती रही। उधर, रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो इस वीडियो को तुरंत बंद कराया गया। इस पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।

दरअसल, पटना जंक्शन के जिस टीवी स्क्रीन पर यह अश्लील वीडियो प्रसारित हुआ उस पर विज्ञापन से जुड़ा एक वीडियो चलाया जाना था। इस टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाने की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को मिली थी। हालांकि, उसके कर्मचारी अश्लील क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में कर्मचारी से वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया। जैसे ही यह वीडियो पटना जंक्शन के टीवी सेट पर चलाया गया तो वहां मौजूद यात्री चौंक गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? लोग इधर-उधर देखने लगे।

इधर, पटना जंक्शन के संबंधित अधिकारियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के माध्यम से इस वीडियो को बंद करा दिया। तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। फिर इस मामले की जानकारी खुद आरपीएफ ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को दी। साथ ही संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इसके संचालक और संबंधित स्टाफ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *