Advertisement

PATNA: फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से अटकी यात्रियों की सांसें, कुछ को आई चोट

एयर टर्बुलेंस।

एयर टर्बुलेंस।

Share
Advertisement

दिल्ली से पटना की फ्लाइट (FLIGHT), उसमें सवार 222 यात्री और अचानक एयर टर्बुलेंस (AIR TURBULENCE)। ऐसा वाक्या कुछ दिन पहले हुआ। एयर टर्बुलेंस की चपेट में आते ही विमान में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गईं। किसी तरह प्लेन इस स्थिति से उबरा तो प्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू की जान में जान आई। लेकिन यह टर्बुलेंस कई यात्रियों और क्रू मेंबर्स की चोट का कारण बन चुका था।

Advertisement

क्यों होता है एयर टर्बुलेंस

दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट संख्या AI-415 एयर टर्बुलेंस की चपेट में आ गई। लेकिन आखिर ये परेशानी है क्या। आसान भाषा में समझें तो जब प्लेन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा होता है तो बाहरी हवा काफी तेजी से और अनियंत्रित होकर प्लेन की पंखुड़ियों से टकराती है इस कारण प्लेन में पैदा होने वाला जोरदार कंपन ही एयर टर्बुलेंस कहलाता है। इसका कारण हवा के प्रवाह में अनियंत्रित बदलाव है।

ये भी पढ़ें:‘अपनी मांगों को लेकर खुद स्पष्ट नहीं नगर निगम के हड़ताली कर्मी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *