भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर CM नीतीश कुमार बोले- ‘ठीक से नहीं बना रहे, इसलिए…

CM Nitish Kumar
बिहार के भागलपुर में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। जिसमें निर्माणाधीन पुल कुछ ही पलों में गंगा में समा गया। ये ब्रिज एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस कंपनी बना रही थी। अब पुल गिरने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने ब्रिज बना रही कंपनी पर सवाल खड़ते हुए कहा कि ये पहले भी 1 साल पहले गिर गया था। कल फिर गिर गया। इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा था, इसलिए बार बार गिर जा रहा है।
सीएम ने कहा ‘भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था। कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है’। ’12 तारीख को जो बैठक होने वाली थी वो अभी नहीं होगी। बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को शामिल होना चाहिए। ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो। हमने कांग्रेस को भी कहा है कि आप भी आपस में बात कर तय कर लीजिए, उसके बाद जो भी तारीख तय होगी, उस दिन बैठक होगी’
ये भी पढ़े:Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे के शिकार तीन ट्रेनों के ड्राइवरों का क्या हुआ? जानिए