Advertisement

बिहार सरकार में मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा, कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी पर ‘कर चोरी’ का है आरोप

Share
Advertisement

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर आयकर विभाग की टीम ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जगहों पर अचानक छापेमारी कर दी। फिलहाल ये बताया जा रहा है कि बिहार सरकार में एक मंत्री के बिजनेस पार्टनर के ठिकानें पर ये रेड मारी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार माना ये जा रहा है कि मामला कर चोरी से जुड़ा हुआ है। बता दें गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस टीम के साथ 20 से 25 अफसर मौजूद थे।

Advertisement

कर चोरी का है मामला

बता दें ये पूरा मामला फिलहाल कर चोरी का बताया जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार, IT की टीम ने साकार कंस्‍ट्रक्‍शन नाम की कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस कंपनी में 7 डायरेक्‍टर और 1 एमडी हैं, जिनके ऊपर कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। साकार कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी में रवि भूषण, उषा अग्रवाल, विष्णु कुमार चौधरी, रवि तलवार, जितेंद्र नाथ गुप्ता, स्मिता चौधरी और सुप्रिया कुमार बतौर डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *