Bihar: बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, गंडक में डूबने से पांच किशोरों की मौत

Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार दोपहर 14 से 19 साल की उम्र के पांच किशोर गंडक नदी में डूब गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान गोलू कुमार (19), हलचल कुमार (18), ऋषभ कुमार (16) और छोटू कुमार (15) और एक अन्य के रूप में हुई है। वे साहेबपुर कमल थाना अंतर्गत बिशनपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने बेगूसराय आए थे।
बिशुनपुर गांव के मुखिया सुबोध कुमार ने कहा, “14 से 19 साल के नौ बच्चे विष्णुपुर अहोक गांव के पास गंडक नदी में नहाने गए थे। उनमें से पांच डूब गए, जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने उनमें से चार को बचा लिया।” हमने दुल्हन के भाई छोटू कुमार का शव भी बरामद कर लिया है।