Advertisement

क्या मुर्दे भी पीते हैं शराब? कब्र के अंदर मिलीं बोतलें और पाउच, जानिए पूरा मामला

Share
Advertisement

शराबबंदी वाले बिहार में शराब छिपाने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। टैंकर से लेकर तहखाने तक में, तालाब से लेकर कुओं तक में शराब की बोतलें छिपाई जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब मुर्दों का घर भी सुरक्षित नहीं है। नया मामला रोहतास जिसे के सासाराम का है। जहां कब्रों से बोरियों में भरी शराब बरामद की गई है। अब अवैध शराब कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा स्थित कब्रिस्तान के कब्र से बरामद हुई है। साथ ही शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान भी मिला है।

Advertisement

आपको बता दें कि शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को ही अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है। बड़ी बात यह है कि पुरानी कब्रों में शराब छिपाने की जगह बनाया जा रहा है। आज जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैय्यत लेकर पहुंचे तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ बोरे पड़े हुए हैं। जब लोगों ने इस बोरों को खोलकर देखा तो अचंभित हो गए। कब्र के भीतर बोरे में भरकर देसी शराब के पाउच रखे गए थे।

दरिगांव थाना की पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और अपनी मौजदूगी में बोरे में बंद कर रखी गई शराब बरामद की। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ लोग शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। ये उन्हें लोगों की करतूत है। जिस तरह से कब्रिस्तान जैसी जगहों को भी माफिया अपनी शराब रखने के गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बड़ी बात यह है कि सासाराम नगर निगम क्षेत्र का यह इलाका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें