Advertisement

योगी सरकार से मज़ार ध्वस्त कराने की मांग, हिंदू ना करें कब्रों पर पूजा

Share
Advertisement

धर्म और जाति पर ख़बरें आना, बवाल होना कोई नई बात नही है। आए दिन हमें इस विषय पर विवाद सुनने को मिलता रहता है। आम आदमी का इन मुद्दों पर विवाद करना मान भी लें, लेकिन किसी नेता के मुँह से ये बातें निंदनीय हैं।

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरनगर में एक हिंदुत्तववादी नेता ने मज़ार पर पोस्टर लगाकर सनातनी हिंदुओं को पूजा करने से मना किया। पोस्टर के सोशल मिडिया पर वायरल होते ही चर्चा होने लगी। नेता ने म़जार को ध्वस्त करने की बात भी कही।

लगाए गए पोस्टर ने बवाल मचा रखा है

बिहार के मुजफ्फरनगर में स्थित एक पुरानी म़जार चर्चा का विषय बनी हुई है। हिंदू नेता राजेश गोयल और उनके कुछ साथियों द्वारा लगाए गए पोस्टर ने बवाल मचा रखा है। हिंदुत्तववादी नेता ने पोस्टर लगाकर सनातनी हिंदुओं को म़जार पर पूजा करने से मना किया।

नेता ने लोगों से मंदिरों में पूजा करने कि बात की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए पोस्टर निकाल दिए हैं। राजेश गोयल का कहना है- ‘कोई भी सनातनी हिंदू भाई-बहन पूजा-पाठ और सजदा करने मज़ार पर न आए बल्कि अपने हिंदू मंदिरों में देवी देवताओं की पूजा करें।’ पोस्टर पर चारों ओर ‘जय हिंदू राष्ट्र’ और निवेदक राजेश गोयल लिखा हुआ है।

अवैध मजारों पर बुलडोजर चला

नेता का कहना है कि सनातन धर्म में कब्रों और मज़ारों पर पूजा करने की बात नही कही गई। हिंदुओं के पूर्वजों ने भी कभी कब्रों पर जाकर पूजा नहीं की। उन्होने निवेदन किया कि होली हो या दिवाली पर मज़ारों और कब्रों की पूजा नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस तरह से अवैध मजारों पर बुलडोजर चला रही है।

वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग करते हैं कि प्रदेश में जितने भी अवैध मजार और कब्र हैं उन पर बुलडोजर चलाया जाए।

टिप्पणी- एक नेता के हाथ में कई लोगों के नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है। उसके कहे हुए हर शब्द, हर काम पर सबकी नज़र होती है। उन्हें कभी विवादपूर्ण बाते नही करनी चाहिए। जो लोगों के बीच तनाव का माहौल पैदा करें और झगड़े का कारण बने।

(रिपोर्ट – प्रयांशी गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *