Bihar: बहा एक और पुल, बिहार में ब्रिज बहने का चल रहा ट्रेंड

Bihar: बहा एक और पुल, बिहार में ब्रिज बहने का चल रहा ट्रेंड
बिहार के पूर्णिया जिले में पिछले 3 महीने में तीन पुल बहने की खबर सामने आई थी। अब एक बार फिर NH-107 पर बने पुल का डायवर्सन तीन दिनों की बारिश में पूरी तरह बह गया जो सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-107 पर पूर्णिया के गोकुलपुर में रोड पर यातायात के लिए बने डायवर्जन टूट जाने के कारण यातायात बाधित हो गया है। ये मुख्य सड़क पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, महेशखूंट जाती है, जहां यातायात पूरी तरह ठप है।
हालांकि इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है और जगह-जगह पुल का निर्माण भी चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंस्ट्रकशन कंपनी की लापरवाही से ये परेशानी हुई है। बताते चलें कि यह इलाका बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह का भी है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि मंत्री के रहते हुए एनएच-107 का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है और उसी की बानगी यह डायवर्जन भी है। वहीं NH-107 पर काम कर रही सिलकोंन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र दुबे का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो दो-तीन दिन में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि मुजफ्फरपुर के चन्दवारा में 6 साल से 45 करोड़ की लागत से बना एक पुल उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। 2014 में नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था और 2016 तक इसे बनना था। ये पुल 2017 से बनकर तैयार है लेकिन पुल का एप्रोच रोड नहीं बन पाने की वजह से पुल का उद्घाटन और इस्तेमाल 6 साल बाद भी नहीं हो पा रहा। इसके लिए सभी स्थानीय किसान और जमीन मालिकों ने जमीन देने की सहमति भी दे दी है लेकिन एप्रोच रोड के लिए जिन लोगों की जमीन ली गयी है, उनको मुआवजे की रकम नहीं मिल पा रही है। इस बीच पुल जर्जर होता जा रहा है और पुल के ऊपर पेड़ पौधे उग आये हैं।
ये भी पढ़ें: Adhar Verify के बीना नहीं दे पाएंगे छात्र 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा, जानें डिटेल्स