Bareilly News: मां ने नहीं दिलाई बुलेट तो बेटे ने रॉड से पीटकर की हत्या

आरोपी अफसय
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने बुलेट मोटरसाइकिल नहीं दिलाने पर अपनी मां की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत गई।
ये है पूरा मामला
बरेली के प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर में महिला फरीदा (70 साल) अपने बेटे अफसय खान(35) के साथ रहती थीं। 17 जनवरी को फरीदा का अपने बेटे अफ़सय से बुलेट खरीदने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर अफसय ने पास में रखे लोहे की रॉड से मां के सिर पर दो बार वार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई। पुलिस को लगे की मां की गिरने से मौत हुई है। इसके लिए बेटे ने मां को मुंह के बल लिटा दिया था। जिसके बाद घर में रखे सामान को फेंक कर बाहर चला गया और उसके बाद खुद ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मोहल्ले वालों ने बताया कि बेटे को साल 1987 में गोद लिया था। बुजुर्ग के पास दुकानों का किराया आने के साथ घर की भी संपत्ति थी।
ऐसे हुआ खुलासा
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। इस दौरान महिला का बेटा पुलिस को गुमराह करने के लिए कई तरह की कहानी बना रहा था जिससे उस पर शक गहरा गया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
सोमवार को खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को बरामद कर लिया है। प्रेमनगर थाना के भूड़ लल्ला बाजार के पीछे एक महिला फरीदा (75) का शव मिलने के बाद जब मामले की जांच की तो आरोपी महिला का दत्तक पुत्र अफसर खान उर्फ लकी निकला।
ये भी पढ़ें :बीरभूम विस्फोट: मुख्य आरोपी सहित छह गिरफ्तार, मरने वालों की संख्या 2 हुई