Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार देश में 28 जून से मॉनसून के आसार, जारी किया अलर्ट

Share
Advertisement

Weather Update: देशभर में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों को थोड़ी राहत जरुर दी गई है। बता दें मौसम विभाग ने कल यानि 28 जून से एक बार फिर से मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की उम्‍मीद जताई है। इसी के साथ मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मध्य भारत के साथ-साथ देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश जल्द आने के आसार है। इसी के साथ मौसम विभाग ने जुलाई के शुरुआती हफ्ते में अच्‍छी खासी बारिश दर्ज होने के अनुमान बताया है। बता दें देश की राजधानी में भी भीषण गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार बताए जा रहे है। इसी के साथ जून का महीना मॉनसून की सामान्य बारिश के साथ खत्म हो जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिवसेना से बागी विधायकों के खिलाफ CM उद्धव का बड़ा एक्शन, वापस लिया मंत्री पद

मौसम विभाग ने Western Disturbance को बड़ी वजह बताया

हालांकि बदलते मौसम के पीछे मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक Western Disturbance (पश्चिमी विक्षोभ) तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। जिसका असर अब जल्द ही उत्तर भारत समेत अन्य राज्यों में देखने को भी मिलेगा। बता दें निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट का कहना है कि जुलाई का पहला हफ्ता मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के लिए बरसात का रहने वाला है। इसी के साथ जुलाई की शुरुआती अवधि के दौरान पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ गुजरात के कच्छ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के आसार है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एक बेड पर दिखाई दे रहे दो-दो मरीज

इसके साथ मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने कहा कि 24 जून को बारिश की कमी पाई गई थी। इसके बाद बारिश की कमी और बढ़ गई है और 27 जून तक मॉनसून का पुनरुद्धार कमजोर होता दिख रहा है। पूर्वी पश्चिम की तरफ रेखा एक बार फिर उत्तरी मैदानी इलाकों के ऊपर दक्षिण की ओर बढ़ेगी, जिससे बंगाल की खाड़ी से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं की वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *