Advertisement

Uttar Pradesh में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 840 नए मरीज मिले

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 840 नए मरीज मिले। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4478 पहुंच गई है। इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई है।वहीं, बुधवार को प्रदेश में 4 संक्रमित मरीजों के मौत की खबर थी। सबसे ज्यादा केस लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सामने आए है।

Advertisement

लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा केस

रिपोर्ट के मुताबिक में राजधानी में 165 नए मरीज मिले। लखनऊ के अलावा गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। अकेले इन 3 जिलों में 2240 एक्टिव केस हैं। महोबा को छोड़कर 74 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

गाजियाबाद, चंदौली, सीतापुर में कोरोना संक्रमित की मौत

प्रदेश में 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इनमें गाजियाबाद, जौनपुर, चंदौली, सीतापुर और गाजीपुर शामिल है। फिलहाल मृतकों से जुड़ी जानकारी विभाग ने नहीं दी है। एक दिन पहले भी प्रदेश में लखनऊ और गाजियाबाद समेत 4 जिलों में मौत रिपोर्ट हुई थी।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: तबेले के तहखाने से निकली शराब की पेटियां, 3 अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *