Advertisement

Uttrakhand: पानी के तेज बहाव में लापता हुआ कार सवार, SDRF ने बरामद किया शव

Uttarakhand Accident
Share
Advertisement

Uttrakhand: आज यानि रविवार को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून / थाना सहसपुर द्वारा सूचना नोट कराई गई कि शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर एक कार नदी (Uttarakhand Accident) में बह गई है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल दिया गया है। एक व्यक्ति लापता है ,जिसकी सर्चिंग की जानी है। सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सघन सर्च अभियान चलाया गया।

Advertisement

पानी के तेज बहाव में लापता हुआ कार सवार

गौरतलब है कि शनिवार देर रात कार सवार तीनो व्यक्ति (Uttarakhand Accident) पोंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस जा रहे थे ।तभी शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गए। कार सवार दो व्यक्तियों ( 1.मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व 2. अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून)को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल बचाया गया परन्तु तीसरा व्यक्ति पानी में बह कर लापता हो गया।

SDRF ने बरामद किया शव

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति (Uttarakhand Accident) के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *