Advertisement

Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वेक्षण

पीएम सुरक्षा चूक
Share
Advertisement

उत्तराखंडः राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शान देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Advertisement

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह वहां के उच्चाधिकारियों और राहत टीम में शामिल लोगों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। साथ ही इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जिसके बाद गृह मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण मंगलवार को 42 और लोगों की मौत हो गई और कई मकान ढह गए। जिसमें कई लोग अब भी मलबे में फंसे हुए है।

इसके साथ ही बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। वहीं डीआईजी निलेश आनंद भारने ने जानकारी देते हुए कहा, ‘कुमाऊं क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 42 से अधिक हो गई है।’

वहीं के एक अधिकारी ने बताया कि ‘इन 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए। छह-छह लोगों की मौत अल्मोड़ा एवं चंपावत जिलों में और एक-एक व्यक्ति की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है।’

मालूम हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत बातचीत कर नुकसान का आकलन किया।

इसी बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें