Advertisement

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर राज्य सरकार हुई सावधान

कोरोना वायरस
Share
Advertisement

देहरादून: देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले में काफी उछाल देखा जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते दिन प्रदेश भर में 259 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। और कल प्रदेश भर से 189 नए मामले सामने आए प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। जिसके मद्देनजर न सिर्फ राज्य सरकार सावधान हो गई है।

Advertisement

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आगामी खतरे को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से सावधान हो गई है व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है ताकि अगर संभावित कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक होती है तो उससे पहले राज्य पूरी तरह से तैयार रहें।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों के बंद करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन हम कोरोना को लेकर जो भी होगा वो करेंगे।

रिपोर्ट- अंशुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *