Advertisement

स्पीकर ने विधायकों को दिए निर्देश, फोन का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश, उल्लंघन पर कार्रवाई की दी चेतावनी

Share
Advertisement

विधानसभा में कैमरों के सामने जनता के मुद्दे उठाने का दम भरते विधायक सदन के अंदर अलग परेशानियां दूर करने में व्यस्त हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही ये साफ नजर आया जब सदन में चर्चा के दौरान कई विधायक फोन में व्यस्त रहे। स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कई बार विधायकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया लेकिन हालत ज्यों की त्यों ही रही। लिहाजा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने सभी विधायकों को सदन में फोन का इस्तेमान नहीं करने के निर्देश दिए। स्पीकर ने निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

Advertisement

दरअसल स्पीकर को ये निर्देश इसलिए भी देने पड़े क्योंकि सत्र के पहले दिन चर्चा 30 मिनट के लिए इसलिए स्थगित करनी पड़ी क्योंकि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के ज्यादातर विधायक मौजूद ही नहीं थे। विपक्ष के विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने गए थे। जहां विपक्षी विधायकों ने सीएम से विधायक निधि को 3.75 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रूपए किए जाने की मांग की।

इसके साथ ही विधायकों ने विधायक निधि के कामों को जीएसटी से बाहर रखने की भी मांग की। अब विधायक निधि में सवा करोड़ की बढ़ोत्तरी के लिए सीएम पर दबाव बनाने में व्यस्त विधायकों के पास सत्र में जाने की फुर्सत कहां। और जब सत्र की कार्यवाही में विधायक शामिल भी हुए तो उनमें से ज्यादातर फोन में व्यस्त रहे जिसकी वजह से स्पीकर को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें