Advertisement

सतपाल महाराज ने कार्यकर्ताओं से कहा- प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का करें हर संभव प्रयास

Share
Advertisement

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्हें अपने परिवार से अधिक देश की चिंता है। वह समर्पण भाव से दिन रात देश सेवा में लगा है। उक्त बात बुद्धवार को गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कही।

Advertisement

प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का करें हर संभव प्रयास

जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में आहूत भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को हम आदेशित कर रहे हैं कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी तरह के गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य कार्य करें। उन्होने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा: महाराज

सतपाल महाराज ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के कई देशों को कोविड वैक्सीन सप्लाई कर देश को फिर से धनवंत्री बना दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया गया है। इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें

बैठक में बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिला महामंत्री नवल किशोर भट्ट, समीर मिश्रा, भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल, राज्यमंत्री राम किशन रावत, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू,भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

दो माह में सभी मोटर मार्गों के एस्टीमेट बनायें: महाराज

जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जिला  कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक में महाराज ने कहा कि विकास कार्यों में शत-प्रतिशत बजट खर्च किया जाए।

पीएम ने विश्व के कई देशों को कोविड वैक्सीन सप्लाई कर देश को फिर से बनाया धनवंत्री

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि समय से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हल्दापानी स्थित पपडिया में हो रहे भू-धसाव की जद में आये लोगों की समस्या का तुरन्त समाधान करने के निर्देश भी दिए। श्री महाराज ने भू-धसाव वाले स्थान के ट्रीटमेंट के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि आपदा  मद से देने के भी अधिकारियों को आदेश दिये। बैठक के दौरान बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया सहित जनपद के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- अंशुमन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *