Advertisement

Chardham Yatra की तैयारियां तेज, होंगे ये खास इंतजाम

Share
Advertisement

उत्तराखंड में चारघाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में पिछले साल की तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड संख्या के मद्धेनजर इस बार यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने नए इंतजाम किए हैं। इस दौरान केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया गया है।

Advertisement

27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल के तीसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। जबकि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि अभी तय होना बाकी है। गौरतलब है कि कोविड महामारी के चलते दो साल बाद हुई चारधाम यात्रा में बीते साल 45 लाख से भी अधिक तीर्थयात्रियों के आने का रिकॉर्ड बना था। ऐसे में कपाट खुलते ही केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में क्षमता से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच गए। जिसके चलते अव्यवस्थाओं की पोल खुली थी। और इसी वजह से इस बार सरकार पहले से ही यात्रा की तैयारियों में जुट गई है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन भी होगा पंजीकरण

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसका पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिसके बाद तीर्थयात्रियों का सत्यापन किया जाएगा। पंजीकरण की व्यवस्था आनलाइन के साथ आफलाइन भी रहेगी। चारोंधामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा यात्रा शुरू होने के एक महिने पहले पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे तीर्थयात्रियों को आसानी होगी।

लाइन प्रबंधन प्रणाली होगी लागू

इस यात्रा के दौरान धामों में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है, लेकिन इस बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लाइन प्रबंधन प्रणाली को लागू किया जाएगा। जिसके बाद धाम में पहुंचते ही यात्रियों को दर्शन के लिए टोकन प्रदान किया जाएगा। और इसी टोकन से दर्शन के लिए समय तय होगा। जिससे तीर्थयात्री आसानी से दर्शन कर सकेंगे।

किराये में हो सकती है बढ़ोतरी

बताते चलें कि केदारनाथ के लिए सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से हेली सेवा के संचालन के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ हीं इसी महिने हेली सेवा के लिए एविएशन कंपनी का चयन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में हेली सेवा के लिए तीन साल का टेंडर किया था। इस दौरान हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ा, लेकिन अब आगामी तीन सालों के लिए हेली सेवा के लिए कंपनियों के साथ अनुबंध होगा। इसके अलावा इस बार किराये में भी बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *