Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को देहरादून के लिए होंगे रवाना, वहां 11 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून के लिए रवाना होंगे। जहां पीएम मोदी लगभग 18 हजार करोड रूपये कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें क्षेत्र में सड़क अवसंरचना में सुधार की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे यात्रा आसान और सुरक्षित होगी और पर्यटन में वृद्धि होगी।

Advertisement

दरअसल इन तमाम परियोजनाओं को दूरदराज के इलाकों में सडक संपर्क बढाने की प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के अनुसार शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें ईस्ट पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक का दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है।

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर आठ हजार तीन सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे दिल्ली से देहरादून छह घंटे के बजाय करीब ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही सहारनपुर के हलगोआ से हरिद्वार के बहादराबाद तक दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे के खंड का निर्माण दो हजार करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा।

वहीं मनोहरपुर से कांगडी तक हरिद्वार रिंग रोड परियोजना पर 16 सौ करोड रूपये से अधिक खर्च होंगे। देहरादून-पोंटासाहिब परियोजना पर करीब 17 सौ करोड रूपये खर्च होंगे। साथ ही लक्ष्‍मण झूला से आगे गंगा नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी देहरादून में अत्याधुनिक इत्र प्रयोगशाला केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *