Advertisement

कर्नल कोठियाल की सर्जिकल स्ट्राईक से हुआ सरकार के खेल का पर्दाफाश,रोजगार के नाम पर हो रही अवैध वसूली – आप

Share
Advertisement

देहरादून:  आप के वरिष्ठ नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज युवा बेरोजगारों के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे ,जहां उन्होंने बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का खुलासा किया। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ ,बीजेपी सरकार के सानिध्य में चल रहे आउटसोर्स कंपनी के भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

Advertisement

रोजगार के नाम पर बीजेपी सरकार में युवाओं से कमीशन खोरी का हुआ पर्दाफाश – आप

इस दौरान उन्होंने कहा,बीजेपी  सरकार जनविरोधी सरकार है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। ये सरकार लोगों के साथ छलावा करते हुए अब रोजगार देने के नाम पर पैसे की उगाही करवा रही है। उन्होंने सरकारी विभागों में  रजिस्टर्ड ऐसी आउटसोर्स कंपनियों  पर कई गंभीर आरोप लगाए।

48 घंटे में ब्लैकलिस्ट करे सरकार ए स्क्वायर कंपनी,नहीं तो आप करेगी राज्य व्यापी आंदोलन – कर्नल कोठियाल

उन्होंने कहा कि उन्हें भी बाल विकास कल्याण विभाग में भूतपूर्व सैनिक कोटे से चौकीदार की नौकरी के लिए 25000 हजार रुपये की मांग की गई, जो कि उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में जमा कराई गई और उसके बाद उनकी बिना जांच पडताल किए ही आउटसोर्स कंपनी ने उन्हें सेक्यूरिटी गार्ड  की नौकरी देते हुए चंपावत में उन्हें पोस्टिंग भी दे दी। 

अधिकारी बरगलाने की कर रहे हैं कोशिश : सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल

कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि अधिकारी उन्हें बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर नए अधिकारी के संज्ञान में ये मामला नहीं है ,तो किसी ना किसी अधिकारी को तो इस पूरे खेल की जानकारी होगी जिसकी शह पर इतना बडा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध वसूली का खेल चल रहा है। सरकार की  मिलीभगत है जिनकी वजह से ऐसी बाहर की कंपनियों को टेंडर आंवटित कर दिए जाते हैं जो यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर उनसे अवैध वूसली का खेल खेलने का काम कर रही है और बीजेपी सरकार चुप है इससे ये साबित होता है सरकार के सानिध्य में ऐसी बाहरी आउटसोर्स कंपनियां यहां के युवाओं के साथ धोखा कर रही है।  रिपोर्ट- अंशुमान मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *