Advertisement

‘गोरखपुर में मेरा नामांकन खारिज करा सकते हैं योगी, पोस्टल बैलेट से अपने पक्ष में वोट करा रही BJP’: चंद्रशेखर

चन्द्रशेखर
Share
Advertisement

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ को चुनावी चुनौती देंगे। लेकिन शुक्रवार को इसी बीच चंद्रशेखर ने कहा कि उनका नामांकन रद्द करा देंगे। उन्होंने कहा, ‘योगीजी! मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त करा कर, चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं। गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है। जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिए। लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा’  

Advertisement

चंद्रशेखर ने ट्वीट में आगे कहा कि भाजपा की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पोस्टल बैलट अपने पक्ष में डलवाए जा रहे हैं। विपक्षी प्रत्याशियों को कानों-कान खबर नहीं है। यह लोकतंत्र का चीरहरण है, चुनाव आयोग मौन क्यों है?’

बता दें शुक्रवार को ही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे।

गोरखपुर सदर से तीन पार्टियों ने अब तक उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव, बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *