Advertisement

योगी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, छात्र-छात्राओं को मिले 1 करोड़ मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन

Share
Advertisement

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 01 करोड़ मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का लखनऊ से मुख्यमंत्री #UPCM @myogiadityanath ने शुभारंभ किया।

Advertisement

राज्य के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे।

जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है, सोच ईमानदार तो काम दमदार: मुख्यमंत्री

CM बोले आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन वो हमेशा हमें प्ररेणा देते रहते हैं, उन्होंने कहा था सिंद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है, जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका ही जीवन प्रेरणादयी होता है। जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है, सोच ईमानदार तो काम दमदार। 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई भी रिश्ता नहीं बचता था जो वसूली पर न निकलता हो।

हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी: CM

आगे मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। वो माफिया जो गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे, व्यापारियों से वसूली करते थे, अब ऐसे माफियाओं पर जब बुलडोजर चल रहा है तो माफियाओं के होश तो उड़े ही हैं साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों के भी होश उड़ गए हैं। 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजदारी की दर 18 फीसदी थी, लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार में महज चाढ़े चार साल के अंदर बेरोजगारी दर 4 फीसदी रह गई है।

सीएम बोले 12 बजे सोकर उठकर वाले युवा नहीं हैं, कोरोना में वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं, ये सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं, इन पर भरोसा न करना। 2017 से पहले की स्थित ऐसी थी कि कोई भी युवा बाहर नौकरी के लिए जाता था तो यूपी का नाम सुनकर लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे, लेकिन 2017 के बाद आज प्रदेश के लिए परसेप्शन बदला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *