Advertisement

Weather Update: देशवासियों को गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत, कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना

Share
Advertisement

मौसम विभाग की तरफ से राहत देने के साथ-साथ चिंता देने वाली खबर भी सामने आई है। एक ओर देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम से राहत मिल सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मौसम के हालात खराब होने के आसार हैं। अगर बात करें दिल्ली की तो मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिन दिल्ली में बादलों के गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सीएम शिंदे और भाजपा के बीच विभाग बंटवारे पर सहमति बनी

कई राज्यों में भारी बारिश

IMD ने अगले 24 घंटों में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली और महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया गया है। बता दें जानकारी के हिसाब से उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होने के आसार दिख रहे हैं। आंकड़ों के आधार पर देखें तो देश में इस साल मानसून (Monsoon) सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अब मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अब उत्तर भारत में खासकर गंगा नदी से सटे मैदानी इलाकों पर मानसून मेहरबान हो सकता है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

लखीमपुर वासियों को पड़ेगी मौसम की मार

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। जबकि 87 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। वहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को गरजते बादलों के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही प्रयागराज, लखनऊ और बरेली जैसे इलाकों में लगातार बारिश होगी। मौसम के इन्हीं हालातों को देखते मौसम विभाग ने कई इलाकों में पारा गिरने का अनुमान भी लगाया है।

आईएमडी(IMD) ने कहीं बड़ी बातें

आईएमडी के मुताबिक शनिवार को यूपी के कई जिलों में निम्न दवाब का क्षेत्र बनेगा. इसी वजह से कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावनाएं जताईं जा रहीं हैं। मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी और इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गिरने के भी कयास लगाए जा रहे है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा हुआ रद्द, AAP ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *