Advertisement

Viral Fever: यूपी के गोंडा में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही, अधिकतर बच्चे शामिल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: यूपी के गोंड़ा जिले में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसमें अधिकतर मरीजों की संख्या में बच्चे शामिल है। वहीं गोंड़ा जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में कई बच्चों को भर्ती कराया जा रहा हैं। दरअसल जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना करीब 100 मरीज आ रहे हैं।

Advertisement

वही जिले का स्वास्थ्य विभाग भी इसी अस्पताल में रोजाना आने वाले लोगों को उचित जांच के बाद दवा दे रहा है। मालूम हो कि जिले में जनवरी से अब तक डेंगू के 13 सक्रिय मरीज मिले हैं। जबकि सितंबर में वायरल फीवर के 881 केस सामने आए हैं। इसमें 15 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं।

इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया है कि 1,725 वयस्कों में बुखार के लक्षण देखे गए हैं। साथ ही, वायरल फीवर और डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग डेंगू का वार्ड बनाकर जांच के साथ ही उचित दवा भी दे रहा है।

बता दें कि, स्वास्थ विभाग ने बताया है कि जिला अस्पताल में वायरल फीवर के करीब 100 मामले सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में वायरल बुखार के लगभग 10 मरीज भर्ती हैं। फिलहाल कहीं कोई गंभीर स्थिति नहीं है।

इसके अलावा स्वास्थ विभाग के मुखिया राधेश्याम केहरी ने कहा कि ‘कहीं भी कोई गंभीर स्थिति नहीं है। सभी को सामान्य बुखार के लक्षण है। लगभग 2 से 3 दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है। इस समय जिले में कोई भी डेंगू के किस एक्टिव नहीं है और ना ही डेंगू से अभी तक किसी की मौत हुई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें