Advertisement

Gyanvapi Masjid Dispute: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज, सिविल कोर्ट में रखी जाएगी दलीलें

Share

बहुचर्चित बन चली वाराणसी Varansi की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Hearing मामले में आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई वाराणसी की सिविल कोर्ट Civil Court में होगी. बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट Supreme Court ने मामले को ट्रांसफर किया है.

gyanvapi masjid

gyanvapi masjid

Share
Advertisement

बहुचर्चित बन चली वाराणसी Varansi की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Hearing मामले में आज सुनवाई होगी. यह सुनवाई वाराणसी की सिविल कोर्ट Civil Court में होगी. बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट Supreme Court ने मामले को ट्रांसफर किया है.

Advertisement

8 सप्ताह में सुनवाई करने के निर्देश

बता दे कि, इस मामले में अदालत को आठ सप्ताह में सुनवाई करने का निर्देश दिया गया. सुप्रीम कोर्ट SC के आदेश के बाद अब सबकी निगाहें जिला जज District Magistrate की अदालत में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी के दैनिक पूजा-अर्चना की इजाजत देने और अन्य देवी-देवताओं को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सोमवार को जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई होगी.

श्रृंगार गौरी की पूजा अर्चना करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर पक्ष के मुकदमे की योग्यता पर सवाल उठाने वाली मस्जिद पक्ष की दाखिल अर्जी पर प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने का जिला जज को आदेश दिया है. साल 2021 में नई दिल्ली निवासिनी राखी सिंह और बनारस की चार महिलाओं लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, मंजू व्यास और सीता साहू ने ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी की प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने की मांग की थी.

कोर्ट ने करवाया मस्जिद का सर्वे

जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मस्जिद परिसर के सर्वे का निर्देश दिया था. कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर मस्जिद का सर्वे कराया था. तीन दिन तक चले सर्वे में शिवलिंग मिलने का भी दावा किया है. जिसके बाद एक के बाद एक दावों की झड़ी लग गई. हिन्दू पक्ष ने शिवलिंग और नंदी को मिलने का दावा किया है. मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें