Advertisement

UP Weather Update :यूपी के 34 जिलों में बारिश और हवाओं से येलो अलर्ट , बारिश होने के आसार

Share
Advertisement

UP Weather update : हिमालय से आ रही हवाओ ने उत्तर प्रदेश में पारा गिरा दिया है।मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जाएगी वहीं रविवार को तेज हवाओं से राहत मिलने के आसार नहीं है।बता दे कि बीते 24 घंटे में यूपी में आगरा सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 5.2°C दर्ज किया गया। बस्ती 26°C के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। आज और कल बारिश के आसार बने हैं।

Advertisement
यूपी के 34 जिलों में बारिश और हवाओं से येलो अलर्ट , बारिश होने के आसार

उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले हुई बारिश के कारण ठण्ड फिर से बढ़ गयी है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। रविवार को IMD विभाग ने 34 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है, यहां विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

ये भी पढ़े : मौन होकर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी,  कड़ाके की ठंड में हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजे घाट

कैसा रहेगा मौसम

विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे लोगो को सर्दी से राहत मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी(UP W) के नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया। आपको बता दें कि लखनऊए समेत कुछ और जिलों में भी बारश आने की सम्भावना है ,जबकि सोमवार को भी राज्य के कुछ जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है।

UP में आज और कल हल्की बूंदाबांदी की सम्भावना

कानपुर में CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आज और कल बारिश के पूरे आसार बने हैं। आज और कल घने बादल छाएंगे। वहीं प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं बारिश तेज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *