Advertisement

UP Supplementary Budget: यूपी सरकार ने सदन में पेश किया अनुपूरक बजट, जानें बजट की बड़ी घोषणाएं

Share
Advertisement

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन यूपी सरकार ने 7301 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। इस दौरान वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह बजट युवाओं को रोजगार देने व किसानों को राहत देने के लिए है। इसमें प्रदेश ढ़ांचागत विकास के लिए भी इंतजाम किया गया है।

Advertisement

यूपी सरकार ने सदन में पेश किया अनुपूरक बजट

साथ ही आपको बता दें कि बजट पेश किए जाने के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाही 40 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बजट से तीन हजार करोड़ रुपये युवाओं के रोजगार पर खर्च होंगे। वहीं, आशा वर्करों, चौकीदारों, ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल, रसोइया समेत विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।

जानें बजट की बड़ी घोषणाएं

UP Supplementary Budget पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में प्रदेश के युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए कोष की स्थापना की खातिर 3000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए भी संसाधनों का इंतजाम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें