Advertisement

यूपी: शाहजहांपुर में लुटेरों ने चुराए नींबू, मालिकों ने नींबू की रखवाली के लिए रखे कर्मचारी

Shahjahanpur

Shahjahanpur

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दुनियाभर में तरह-तरह के लोग हैं। इन सबकी लोगों की अपनी अलग-अलग कहानियां हैं। अब हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसे जानने के बाद आपको हंसी छूट जाएगी। आपको बता दें कि यह मामला यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) का है। दरअसल यहां चोरी (Uttar Pradesh) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

Advertisement

दरअसल नींबू दस रुपये का एक और 250 रुपये किलो बिक रहा है। नींबू का दाम ज्यादा होने की वजह से अब इसकी लूट शुरू हो गई। इसके साथ ही बगीचा मालिकों ने नींबू की रखवाली के लिए कर्मचारी रखे हैं। जबकि कई बगीचा मालिकों ने रात में वहीं डेरा डाल लिया है। इतना ही नहीं चोरों ने व्‍यापारी के सब्‍जी मंडी स्थित गोदाम से लहसुन और प्‍याज भी चोरी किया। शाहजहांपुर के चोरों ने कमाल कर दिया है।

सब्जी चोरी से व्यापारी नाराज हैं और यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर किस तरह नींबू चुरा लिए हैं। हाल ही में देखा गया है कि नींबू के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. जहां पहले एक नींबू 3-5 रुपये में आ रहा है, वहीं इसके लिए अब 10-15 रुपये लग रहे हैं।

नींबू के बगीचों में हो रही चोरी

इसके अलावा कानपुर के बिठूर के नीबू के बागों में लुटेरों की दहशत दिख रही है। रात-रात भर नींबू के बाग में लठैत पहरा दे रहे हैं। चौबेपुर, बिठूर, कटरी, मंधना, परियर में करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं। यह पहली बार है कि नींबू के बगीचों में रखवाली हो रही है। नींबू का दाम अधिक होने की वजह से अब इसकी लूट शुरू हो गई। गंगा कटरी के बिठूर में लोग रात के अंधेरे में बाग से नींबू तोड़कर फरार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *