Advertisement

UP News: पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कल करेंगे उद्घाटन

Share
Advertisement

रिपोर्ट- पंकज चौधरी

Advertisement

सुल्तानपुर: PM नरेन्द्र मोदी कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। सुल्तानपुर ज़िले में करवल खेरी नामक जगह पर रंगारंग कार्यक्रम में इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक उद्घाटन का ये कार्यक्रम दोपहर बाद करीबन 1.30 बजे होगा। उद्घाटन के बाद इंडियन एयर फोर्स के एक एयर शो को भी पीएम मोदी देखेंगे।

पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों को भी उतारा जाएगा। इसको लेकर दो दिन पहले वायु सेना का विमान को लैंड भी कराया जा चुका है। 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लागत 22,500 करोड़ रुपये है जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है।

इस एक्सप्रेस वे पर तुल्तानपुर ज़िले में करीबन 3.2 किलोमीटर लम्बे रनवे का निर्माण भी किया गया है । इस रनवे पर वायु सेना के फाईटर प्लेन उतरेंगे और उड़ान भी भरेंगे। इस एयरस्ट्रीप का इस्तेमाल आपात्तकाल में किया जाएगा।

एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

340.8 किमी लंबी 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। यह लखनऊ से शुरू होकर पूर्वी यूपी के गाजीपुर में समाप्त होगा। यह राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा। 300 किमी की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *