Advertisement

UP MLC Election 2022: बीजेपी प्रत्याशियों के नाम तय, अपर्णा यादव का नाम शामिल, 9 जून नामांकन की आखिरी तारीख

Share

यूपी में विधान परिषद चुनाव के नामांकन UP MLC Election Nomination 2022 की आखिरी तारीख 9 जून है. 20 जून को मतदान किया जाएगा. बता दे कि प्रदेश में 6 जुलाई को 13 सीटें खाली हो रही हैं. MLC चुनाव को लेकर बीजेपी BJP ने कमर कस ली है.

Share
Advertisement

यूपी में विधान परिषद चुनाव के नामांकन UP MLC Election Nomination 2022 की आखिरी तारीख 9 जून है. 20 जून को मतदान किया जाएगा. बता दे कि प्रदेश में 6 जुलाई को 13 सीटें खाली हो रही हैं. MLC चुनाव को लेकर बीजेपी BJP ने कमर कस ली है. बीजेपी लगातार अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है.

Advertisement

7 सीटों पर नाम तय

बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. सभी योगी सरकार में मंत्री है. वहीं दो नामों में अपर्णा यादव, अश्वनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, मोहित बेनीवाल, संगीत सोम और सुरेश राणा पर मंथन किया गया है.

7 जून को आएगी लिस्ट

सूत्रों की मानें तो बीजेपी के MLC Condidate List 7 जून तक आ सकती हैं. 7 मंत्रियों का MLC बनना तय माना जा रहा है. जिसमें भूपेंद्र चौधरी, जेपी एस राठौर, केशव प्रसाद मौर्य, नरेंद्र कश्यप, दानिश आजाद और जसवंत सैनी का नाम शमिल है. बीजेपी के रणनीतिकारों ने एमएलसी प्रत्याशियों के चयन के लिए क्षेत्रीय अध्यक्षों से नाम मंगा लिए हैं. अब इन नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है. यह नामों का पैनल आज केंद्रीय नेतृव को भेज दिया जाएगा.

केन्द्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा पैनल

वहीं, केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही बीजेपी अपने एमएलसी प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी. वही सपा भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. दरअसल, यूपी विधान परिषद की बीजेपी 9 सीटें जिता सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी संख्या बल के हिसाब से चार सीटें जीता सकती है. सपा की तरफ से स्‍वामी प्रसाद मौर्य और मैनपुरी की करहल सीट के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव का नाम चर्चा में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *