Advertisement

UP Corona Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, पिछले 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले

UP Corona Update
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: कोरोना ने देशभर में अपने पैर पसार लिए है। लगातार राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रही है। यूपी में कोविड के आकंड़ो (UP Corona Update) को लेकर उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने कहा कि कल प्रदेश में 2,01,465 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Advertisement

UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 8,334 नए मामले

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में (UP Corona Update) कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 33,946

अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि यूपी (UP Active Cases) में सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है। 13,23,06,731 लोगों में से 7,91,46,015 लोगों ने दूसरी डोज़ ली हैं और ये कुल पात्र आबादी 53.69% है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक कुल 21,14,52,746 डोज़ लगाई जा चुकी है। 15-18 साल के बच्चों में अब तक 24,22,915 बच्चों को पहली डोज़ लगाई गई हैं।

प्रदेश में 12,01,597 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगी

उन्होनें कहा कि कल प्रदेश में 12,01,597 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज़ लगाई गईं जिनमें से 2,49,079 डोज़ 15-18 साल के बच्चों को लगाई गई हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अब तक 13,23,06,731 लोगों को पहली डोज़ दी गई और ये कुल योग्य आबादी का 89.75% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *