Advertisement

UP Byelection 2022: BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, आजमगढ़ में उतारेगी प्रत्याशी, रामपुर में नहीं लड़ेगी चुनाव

Share

रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Chief Mayawati ने कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. बसपा ने ऐलान किया है कि वह आजमगढ़ उपचुनाव Azamgarh Byelection  को नहीं लड़ेगी. रामपुर सीट पर उपचुनाव Rampur Byelection लड़ेगी.

Share
Advertisement

रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Chief Mayawati ने कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. बसपा ने ऐलान किया है कि वह आजमगढ़ उपचुनाव Azamgarh Byelection  को नहीं लड़ेगी. रामपुर सीट पर उपचुनाव Rampur Byelection लड़ेगी. बता दे कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav और आजम खान Azam Khan की सीटें खाली हुई हैं.

Advertisement

बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे- मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का दम रखने वाली बीएसपी ही बीजेपी की जड़ हिलाएगी. 23 जून को होने वाले दो उपचुनाव में से एक सीट पर पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी काफी पहले ही घोषित कर चुकी है.

हमारा मुकाबला धनवान पार्टियों से- बसपा प्रमुख

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि BSP सीमित संसाधनों वाली पार्टी है. जबकि इसका मुकाबला ज्यादातर बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के धनबल पर चलने वाली विरोधी पार्टियों से है. उन्होंने कहा कि बसपा छोटे छोटे कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेगी.

बसपा प्रमुख ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. इसी का नाम राजनीति है. बसपा एक बार फिर से उपचुनाव में सीटें जीतेगी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तरह कभी हिम्मत नहीं हारना. बसपा फिर से सत्ता में वापसी करने वाली है.

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, कोई एक राजनीतिक घटनाक्रम पार्टी में फिर से जान फूंक देगा. जिसके लिए प्रयास लगातार जारी है. बीजेपी की तानाशाही से इस समय लोग परेशान है. जल्द ही जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *